बालिका ओ को आत्मरक्षा के गुर सीखकर समाज को परिवर्तित कर स्वावलंबी बनना जरूरी
उत्तरकाशी । राजकीय इंटर कालेज भंकोली में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समग्र शिक्षा के के तहत योग व आत्मसुरक्षा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया । विधालय के प्रधानाचार्य कामदेव सिंह पंवार ने बताया कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ताकि विषम परिस्थित में खुद की रक्षा कर सकें। इसके अतिरक्ति बालिकाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है इस क्रम में बालिकाओं को योग प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। छात्राओं को ख्यातिबद्ध योग शिक्षिका रंजना द्वारा भी योग प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत भंकोली की महिला मंगलदल अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला रावत ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियाँ तो दुर्गा, काली व सरस्वती के स्वरूप है इसलिए आत्मरक्षा के गुर सीखकर समाज को परिवर्तित कर स्वावलंबी बनना होगा व अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहना होगा। इस अवसर पर अरविंद पश्चिमी, विभूति भूषण गोस्वामी, सेवाराम पोसवाल, महेश उनियाल, स्पन सिंह, सुभाष, ज्ञानचंद पंवार, सुदीप रावत, श्रीमती अर्चना पालीवाल, डाॅ . शंम्भू प्रसाद नौटियाल, अनूप गुसाईं, नवीन मखलोगा आदि उपस्थित थे।