उत्तरकाशी: राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न।। बालिका ओ को आत्मरक्षा के गुर सीखकर समाज को परिवर्तित कर स्वावलंबी बनना जरूरी।। चिरंजीव सेमवाल
 

 

उत्तरकाशी: राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न।।

बालिका ओ को आत्मरक्षा के गुर सीखकर समाज को परिवर्तित कर स्वावलंबी बनना जरूरी।।

चिरंजीव सेमवाल

 

उत्तरकाशी 24 जनवरी। जिले मैं राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनपद मुख्यालय में जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि गोपाल सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थीलाल शाह, जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान व मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बतौर मुख्य अतिथि विधायक गोपाल सिंह रावत ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी, बचाओ अभियान देश भर में राष्ट्रव्यापी जन अभियान के रूप में चला हैं। आज के दौर में बेटियों के प्रति समाज के अन्दर काफी जागरूकता बड़ी है। हमारी बेटिया हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। बेटिया अंतरिक्ष में जाकर इतिहास रच चूकी हैं वहीं सेना में भी अपना शौर्य दिखा रही है देश में महिला हर क्षेत्र में पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर देश व राज्य के विकास में अपनी बराबर की भागेदारी निभा रही हैं। 

जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद की हमारी बेटियां इसी तरह हर क्षेत्र में आगे बढ़े और जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंन कहा कि परिवार की अच्छी सोच व संस्कार की बदौलत से ही आज हमारी बेटियां खेल,पर्वतारोही,साहसिक कार्यो में अव्वल रही हैं। कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने व उनकी रूची को समझने में परिवार की सोच की अहम भूमिका होती है।

इस मौके पर जनपद की होनहार बालिकाएं देवयानी सेमवाल पर्वतारोही में,ममता रावत को साहसिक कार्यो,पूनम रावत को जैंडर चेम्पियन, महिलाओं की समस्यों पर कार्य करने व एक दिन कोतवाल के रूप मेंं कार्य करने,तनुजा डिमरी लोकल चेम्पियन लैंगिक भेद-भाव व स्वच्छता संबंधी कार्य व एक दिन की ब्लाक प्रमुख बनाने, निता पंवार रोजगार हेतु पलम्बर का कार्य प्रारम्भ करने तथा नेशनल फुटबाल टीम में चयन होने पर पल्लवी रावत,मनीषा,अदिति पंवार, दिया राणा,बन्दना, तक्षशिला व आशा कार्यकत्रियां मं उत्कृष्ट कार्य करने पर रेशमा अगोड़ा गांव, प्रियंका डुंगी गांव,कमला बैंगवाल गांव को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.डीपी जोशी, मुख्य शिक्षाधिकारी रामेन्द्र कुशवाह, परियोजना निदेशक आरएस रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह,सुभाष चन्द्र,परियोजना अधिकारी वन्दना, अजय पंवार सहित बड़ी संख्या में बालिकाएं उपस्थित थे।

 


बालिका ओ को आत्मरक्षा के गुर सीखकर समाज को परिवर्तित कर स्वावलंबी बनना जरूरी


उत्तरकाशी ।     राजकीय इंटर कालेज भंकोली में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समग्र शिक्षा के  के तहत  योग व आत्मसुरक्षा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया ।  विधालय के  प्रधानाचार्य कामदेव सिंह पंवार ने बताया कि समग्र शिक्षा के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण  दिया जा रहा है।
ताकि विषम परिस्थित में खुद की रक्षा कर सकें। इसके अतिरक्ति बालिकाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है इस क्रम में बालिकाओं को योग प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। छात्राओं को ख्यातिबद्ध योग शिक्षिका रंजना द्वारा भी योग प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत भंकोली की महिला मंगलदल अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला रावत ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियाँ तो दुर्गा, काली व सरस्वती के स्वरूप है इसलिए आत्मरक्षा के गुर सीखकर समाज को परिवर्तित कर स्वावलंबी बनना होगा व अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहना होगा। इस अवसर पर अरविंद पश्चिमी,  विभूति भूषण गोस्वामी, सेवाराम पोसवाल, महेश उनियाल, स्पन सिंह, सुभाष, ज्ञानचंद पंवार, सुदीप रावत, श्रीमती अर्चना पालीवाल, डाॅ . शंम्भू प्रसाद नौटियाल, अनूप गुसाईं, नवीन मखलोगा आदि उपस्थित थे।



 

Popular posts
जिले में नौ और लोगों की रिर्पाेट आई कोरोना पाॅजिटिव,आंकड़ा 75 पंहुचा एक ही परिवार से चार लोगों के पाॅजिटिव पाए जाने पर भैरव चैक गली को दूसरी बार किया सील ।।चिरंजीव सेमवाल
Image
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image